राजस्थान भाजपा में प्रॉक्सी वॉर, अब सतीश पूनियां का एक फोटो वायरल: राजस्थान बीजेपी में ऑडियो, वीडियो और लैटर वायरल की करने की पॉलिटिक्स जारी, रोहिताश्व शर्मा के ऑडियो के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का एक फोटो वायरल, फोटो में थानागाजी नगर पालिका के बीजेपी पार्षद रोहिताश्व गांगल को बताया हिस्ट्रीशीटर, सूत्रों की माने तो रोहिताश्व शर्मा के समर्थकों की ओर से किया गया है पलटवार, रोहिताश्व के ऑडियो के जवाब में आया ये फोटो, इस फोटो के वायरल होने के बाद पार्षद गांगल का आया बयान,- रोहिताश्व शर्मा ने मुझे फोन करके वसुंधरा रसोई संचालन के लिए बनाया था दबाव, मेरे इंकार करने के बाद उन्होंने मुझे बताया है हिस्ट्रीशीटर, मुझसे जुड़े सभी मामले हैं जन आंदोलन से जुड़े, इन सभी मामलों में मैं हो चुका हूं बरी, पिछले 13 वर्ष से मेरे खिलाफ नहीं है कोई भी मामला, बीजेपी से थानागाजी नगरपालिका का हू्ं पार्षद और उपाध्यक्ष पद का रहा प्रत्याशी, राजनीतिक द्वेष के चलते मुझे किया गया टारगेट, प्रदेश बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री रोहिताश्व को नोटिस दिए जाने के बाद पार्टी में प्रॉक्सी वार है जारी, इससे पहले सतीश पूनियां का एक पुराना लैटर वायरल हो चुका

राजस्थान भाजपा में प्रॉक्सी वॉर, अब सतीश पूनियां का एक फोटो वायरल
राजस्थान भाजपा में प्रॉक्सी वॉर, अब सतीश पूनियां का एक फोटो वायरल

Leave a Reply