‘कोवीड के मामले कम हुए हैं कोरोना नहीं’, कोरोना गाईडलाइन जारी करने के बाद सीएम गहलोत ने की जनता से अपील: कोरोना के मामलों में आ रही कमी के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने की नई गाइडलाइन जारी, गाइडलाइन जारी करने के सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘पिछले दिनों में कोविड के मामले लगातार हुए हैं कम, जिसके कारण दी गई हैं कई रियायतें, लेकिन याद रखें, कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं, इसलिए ना बरते बिल्कुल लापरवाही, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाएं मास्क, रखें सोशल डिस्टैंसिंग, यदि हमने की लापरवाही तो यहां भी दूसरे मुल्कों की तरह आ सकती है तीसरी लहर, इसीलिए पुनः लॉकडाउन इत्यादि कड़े कदम उठाने की नौबत ना आए यह आप सभी के सहयोग से ही हो सकेगा संभव’

img 20210711 123733
img 20210711 123733

Leave a Reply