मेरी पार्टी के कुछ नेता कहते हैं 77 का हो गया, खाता है हमारी जान, जानिए कटारिया ने क्यूं दिया यह बयान: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा शीशराम ओला पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का मामला, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वयोवृद्ध नेता गुलाबचंद कटारिया ने किया भाटिया का बचाव, या यूं कह लें कटारिया ने भाटिया की आड़ में बता दी मन की बात, कटारिया ने कहा- ‘हमारी पार्टी के प्रवक्ता ने शीशराम ओला के लिए किसी तरह के अपशब्दों का नही किया था प्रयोग, राजनीति में चलती रहती है इस तरह की बातें, कुछ लोग मेरे लिए भी कहते हैं कि 77 साल का हो गया है, हमारी खा रहा है जान, मेरी पार्टी के छोटे-छोटे कार्यकर्ता भी अब मेरी उम्र को लेकर करने लगे हैं टिप्पणी, मैं इस उम्र में भी लगातार पार्टी के लिए कर रहा हूं काम, इन बातों से हमें नहीं पड़ना चाहिए फर्क, कटारिया में इशारों इशारों में कह दी ‘मन की बात’ लेकिन ऐसा बोलते कौनसे नेता हैं ये नही बताया, कटारिया उदयपुर में कर रहे थे प्रेसवार्ता, इस दौरान कटारिया ने गहलोत सरकार पर बढ़ते अपराधो के मामले में जमकर साधा निशाना