भ्रष्टाचारी कांग्रेस के गहलोत और अमरिंदर हैं कमाऊ पूत, हर बार मिठाई खाकर चले जाते है माकन- सुमेधानंद: वरिष्ठ बीजेपी नेता और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का बड़ा बयान, पूरी कांग्रेस पार्टी को बताया भ्रष्टाचारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहा कांग्रेस का कमाऊ पूत, सांसद सुमेधानंद ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड, केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए पैसे योजनाओं में नही किए जा रहे खर्च, कोप भवन में बैठे मुख्यमंत्री गहलोत आमजन का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संघ को बनाते रहते है निशाना, कमाऊ पूत होने की वजह से प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी हैं मजबूर, माकन भी प्रदेश में आने पर मिठाई खाकर चल जाते है वापस,’ नगर निगम में सफाई ठेका कंपनी के रिश्वत प्रकरण में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम का नाम आने के मामले में बोले सुमेधानंद- कांग्रेस जब भी आती है खतरे में तो संघ पर ऐसे ही लगाने लगती है आरोप, देश जब आजाद हुआ तो कांग्रेस ने देश तोडऩे का आरोप भी लगाया था संघ पर, 5 साल नहीं चलेगी कांग्रेस की गहलोत सरकार, राजस्थान की कांग्रेस सरकार केवल करती है राजनीति व भ्रष्टाचार

1555310502 6018
1555310502 6018

Leave a Reply