रामेदव का बड़ा बयान- विवाद को खत्म करना चाहते हैं हम, विश्व का श्रेष्ठतम मेडिकल कॉलेज खोलेगा पतंजलि: एलोपैथी व डॉक्टर्स को लेकर उठे विवाद पर अब आया योगगुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- यदि एलोपैथी में सर्जरी व लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं तो शेष 98% बीमारियों का योग-आयुर्वेद में है स्थायी समाधान, हम इंटीग्रेटेड पैथी के हैं पक्ष में, योग-आयुर्वेद को स्यूडो साइंस और अल्टरनेटिव थैरेपी कहकर मजाक उड़ाना व नीचा दिखाने की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगा देश, हमारा अभियान एलोपैथी व श्रेष्ठ डॉक्टर्स के खिलाफ नहीं है, हम इनका करते हैं पूरा सम्मान, हम उन ड्रग माफियाओं के हैं खिलाफ जो ₹2 की दवाई को ₹2000 तक में हैं बेचते, और गैरजरूरी ऑपरेशन व टेस्ट तथा अनावश्यक दवा का करते हैं धंधा, हम इस विवाद को करना चाहते हैं खत्म, जल्द ही विश्व का श्रेष्ठतम मेडिकल कॉलेज खोलेगा पतंजलि