आजम खान की तबियत में सुधार, कोरोना की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जल्द होंगे ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट: कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब आजम खान की तबियत में है काफी अच्छा सुधार, ऐसे में जल्द ही आईसीयू से सामान्य वार्ड में होंगे शिफ्ट, इससे पहले कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था आजम खान के, जिसकी वजह से गुर्दे में बढ़ गई थी काफी दिक्कत, वहीं पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सेहत में भी है अब काफी सुधार, विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है दोनों पिता-पुत्र का, आजम खान और अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में हो गए थे कोरोना पॉजिटिव, पहले जेल में ही चल रहा था दोनों का उपचार, लेकिन नौ मई को कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता में कराया था भर्ती

836203 azm
836203 azm

Leave a Reply