अब सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगे बाजार, अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी: राजस्थान में परसों यानी बुधवार 2 जून से होगी अनलॉक की शुरूआत, राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक की नई गाइडलाइन, सरकार ने मंगलवार से शुक्रवार को सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की दी है अनुमति, जिलों के अंदर निजी वाहनों से सप्ताह में पांच दिन सुबह 5 बजे से दिन में 12 बजे तक हो सकेगा आवागमन, 8 जून से एक जिले से दूसरे जिले में पांच दिन आने जाने की होगी अनुमति, शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा जारी, जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है वहां नहीं खुलेंगे सभी बाजार, इसके साथ ही कल यानी एक जून से 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी ऑफिस सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक खुलेंगे, इसके बाद 7 जून से सभी सराकारी ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे, 10 जून के बाद चलाया जाएगा सभी रोडवेज और निजी बसों को, इसके लिए होंगे अलग से आदेश जारी, बाकी सेवाओं पर होंगे पहले वाले प्रावधान लागू, किराणा, फल सब्जी की दुकानें, दूध और डयेरी का समय रहेगा पहले वाला ही, शादी समाराहों पर पहले की तरह ही रहेगी पाबंदी जारी, इसके साथ ही स्कूल काॅलेज भी अभी रहेंगे बंद, खुले बाजारों को ही सप्ताह मेें 3 दिन खोलने की होगी अनुमति, जबकि मॉल्स, शॉपिंग कॉम्पलैक्स फिलहाल रहेंगे बंद

img 20210531 211734
img 20210531 211734

Leave a Reply