भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही वैक्सीनेशन नीति- राहुल गांधी ने एक बार फिर बोला केंद्र पर हमला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीका नीति को लेकर लगाया मोदी सरकार पर आरोप, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में बेरोजगारी बढ़ने संबंधी खबर को लेकर भी पीएम मोदी पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया दावा- ‘मोदी सरकार की शून्य टीका नीति (ज़ीरो वैक्सीन पॉलिसी) भारत माता के सीने में ख़ंजर का कर रही है काम, दु:खद सच,’ इसके साथ ही बेरोजगारी दर के दहाई के आंकड़े में पहुंचने संबंधी एक खबर पर राहुल के पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा- ‘एक व्यक्ति और उसका अहंकार है, एक वायरस और उसके कई स्वरूप हैं,’ राहुल गांधी हाल के दिनों में सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर लगातार हैं हमलावर, इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किया था ट्वीट, कहा- प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए है मजबूर’

2020 1image 14 23 278464000pmmm ll
2020 1image 14 23 278464000pmmm ll

Leave a Reply