कोविड-19 पर 8 राज्यों के साथ हुई पीएम मोदी की चर्चा में राजस्थान का प्रदर्शन सभी मापदंडों पर रहा उत्कृष्ट

बेहतर प्रबंधन का ही नतीजा है कि कोरोना से जंग जीतने के मामले में राजस्थान सभी मापदंडों पर आगे है और अन्य राज्यों से है बेहतर स्थिति में, प्रदेश के अस्पतालों में 82 फीसदी वेंटीलेटर, 55 फीसदी आईसीयू और 74 प्रतिशत ऑक्सीजन बैड हैं खाली

पीएम मोदी की चर्चा में राजस्थान का प्रदर्शन सभी मापदंडों पर रहा उत्कृष्ट
पीएम मोदी की चर्चा में राजस्थान का प्रदर्शन सभी मापदंडों पर रहा उत्कृष्ट

Politalks.News/PM Modi/AshokGehlot. 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और वितरण को लेकर मुख्यमंत्रियों से सुझाव लिया. वहीं, वीसी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम के समक्ष कई अहम मुद्दे रखे. सीएम गहलोत ने स्टेट का फीडबैक रखते हुए बताया कि वर्तमान में हमारी तैयारी बेहतर है. प्रदेश के अस्पतालों में 82 फीसदी वेंटीलेटर, 55 फीसदी आईसीयू और 74 प्रतिशत ऑक्सीजन बैड अभी खाली हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि बेहतर प्रबंधन का ही नतीजा है कि कोरोना से जंग जीतने के मामले में राजस्थान सभी मापदंडों पर आगे है और अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है. सीएम गहलोत ने बताया कि प्रदेश में मृत्यु दर लगातार शुरू से अब तक एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में ये दर 0.89 प्रतिशत ही है.

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर नकेल: राजस्थान के सभी कर्मचारियों को देना होगा सम्पत्ति का ब्यौरा, ACB के पास भी रहेगी जानकारी

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में शत-प्रतिशत जांचें आरटीपीसीआर से हो रही हैं. प्रदेश में अब तक 42 लाख जांचें की जा चुकी हैं. प्रतिदिन जांच क्षमता भी 60 हजार तक पहुंच चुकी है. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को सुझाव दिया कि पूरे विश्व में आरटीपीसीआर टेस्ट सबसे विश्वसनीय हैं. देश के सभी राज्यों में राजस्थान की तरह शत-प्रतिशत टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की बजाय आरटीपीसीआर से होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने बताया कि देश में राजस्थान और तमिलनाडु दो ही राज्य हैं, जहां शत-प्रतिशत जांचें आरटीपीसीआर पद्धति से जा रही हैं. पॉजिटिविटी रेट के मामले में सीएम गहलोत ने बताया कि यह दर राज्य में 5.8 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत 6.89 प्रतिशत से काफी बेहतर है और जल्द ही इसे 5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा.

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के लिए जिन महत्वपूर्ण पैरामीटर्स पर चर्चा की. राजस्थान का प्रदर्शन उन सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सामाजिक जागरूकता लाने के लिए चलाए गए अभियानों के बारे में भी पीएम मोदी को बताया. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में 2 अक्टूबर से प्रभावी स्तर पर जन आंदोलन चल रहा है. प्रदेश में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया और मास्क को अनिवार्य करने के लिए कानून बनाया गया है. विवाह समारोह, राजनीतिक आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 100 तक सीमित रखी गई है. इसके साथ ही 8 जिला मुख्यालयों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है.

Leave a Reply