brahm singh tanwar join aap
brahm singh tanwar join aap

दिवाली है भई, बड़ा धमका होना तो बनता है. अब चाहें घर की गलियां हों या फिर राजनीतिक गलियारा, धमाकों का शोर नहीं होगा तो दिवाली का मजा कैसे आएगा. जहां एक तरफ दिवाली की धूम है, वहीं राजनीति में बीजेपी के कान के पास एक ऐसा धमाका हुआ कि सूझ नहीं र​हा कि क्या करें. छोटे बम वाला बड़ा धमाका करने वाले इस महाशय का नाम है ब्रह्म सिंह तंवर, जो बीजेपी के पूर्व विधायक और तीन बार के काउंसलर रह चुके हैं. ब्रह्म सिंह तंवर की दक्षिण दिल्ली और दिल्ली देहांत में अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ और आम आदमी पार्टी का हाथ थामकर बीजेपी पर झाडू फेरने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: अग्निपरीक्षा से कम नहीं है वर्ली सीट: क्या मिलिंद देवड़ा के सामने टिक पाएंगे आदित्य ठाकरे?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर समेत उनके कई साथी आप में शामिल हो गए. इस दौरान केजरीवाल ने बह्म सिंह का पार्टी में स्वागत किया. केजरीवाल ने कहा कि तंवर बीते पिछले पचास साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका दिल्ली के विकास में खास योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी और राजधानी के विकास को तीव्र गति मिल सकेगी. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कहा कि तंवर जैसे नेता के आप में शामिल होने से यह साफ है कि हमारी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.

क्या है बीजेपी छोड़ने की वजह

आप में शामिल ब्रह्म सिंह तंवर ने बीजेपी छोड़ने की कोई खास वजह तो नहीं बताई, लेकिन स्पष्ट है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए दल बदल का काम किया गया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि उन्होंने बचपन से अब तक पूरे क्षेत्र की सेवाएं की हैं. अब वे पूरे मन से आज आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई और लोग हैं जो आप पार्टी को ज्वाइन करेंगे. बहुत से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो आम आदमी पार्टी के साथ चलने को तैयार हैं.

बीजेपी ने आप में शामिल होते हुए कहा कि उन्होंने बीते दिनों में आम आदमी पार्टी के काम को देखा है. जब से वे नाबालिग थे, तब से भाजपा के काम कर रहे हैं. अब लग रहा है कि वे आम आदमी पार्टी में रहकर बेहतर काम कर पाएंगे. उन्होंने पार्टी में शामिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल का अभार भी जताया है. हालांकि तंवर के पार्टी छोड़कर आप में शामिल होने के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है.

Leave a Reply