राजस्थान में रिकॉर्ड 480 नए केस आए सामने, 7 की हुई मौत, 363 को किया गया डिस्चार्ज तो 359 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 19532 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 15640 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 15325 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 3445, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 447

Coronavirus News In Hindi First 1 Thousand Patients Found In 60 Days Now 55 Thousand Infected In 12 Days Maximum 37 Deaths In One Day 1586563688
Coronavirus News In Hindi First 1 Thousand Patients Found In 60 Days Now 55 Thousand Infected In 12 Days Maximum 37 Deaths In One Day 1586563688

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है. बीते दिन प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 480 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3445 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 363 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 359 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 480 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक अलवर में 54, बीकानेर में 46, बाड़मेर में 43, जालौर में 42, जयपुर में 40, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 26, पाली में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू में 11, सिरोही में 8, अजमेर में 7, दौसा में 4, करौली में 3, टोंक और राजसमंद में 2-2, हनुमानगढ़, गंगानगर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और बीएसएफ में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 4 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.

यह भी पढ़ें: फर्जी था आनंदपाल सिंह एनकाउंटर, सीबीआई की जांच रिपोर्ट है ग़लत व दुर्भाग्यपूर्ण- खाचरियावास

प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 3479, जोधपुर में 2948, भरतपुर में 1735, पाली में 1168, उदयपुर में 772, धौलपुर में 740, कोटा में 728, नागौर में 696, अलवर में 656, सीकर में 613, अजमेर में 568, सिरोही में 554, डूंगरपुर में 461, बाड़मेर और बीकानेर में 435-435, झुंझुनूं में 386, झालावाड़ में 375, जालौर में 351, चूरू में 331, राजसमंद में 276, भीलवाड़ा में 265, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 204, दौसा में 170, जैसलमेर में 115, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 81, प्रतापगढ़ में 74, बारां में 67, गंगानगर में 60, बूंदी में 15 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 447 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 163, जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, धौलपुर में 10, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर और बारां में 4-4, उदयपुर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 30 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 19532 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 19532 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 15640 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 15325 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3445 हो गई है.

Leave a Reply