राजस्थान सहित देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे आएंगे कल, इससे पहले प्रदेश की 25 सीटों के एग्जिट पोल आ चुके हैं सामने, अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में भाजपा को होने जा रहा है नुकसान, ऐसे में कांग्रेस का इस बार 10 सालों के बाद खुलता नज़र आ रहा है खाता, इंडिया टूडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 16 से 19, कांग्रेस को 5 से 7 सीटें व अन्य को मिल सकती है 1-2 सीटें, वहीं एबीपी-सी वोटर की माने तो बीजेपी 21-23 सीटें और काग्रेंस 2-4 सीटों पर मिल सकती है जीत, कांग्रेस की स्थिति बाड़मेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, दौसा और झुंझूनूं में है मजबूत, अधिकांश एग्जिट पोल में इन सीटों पर कांग्रेस की जीत का लगाया गया है अनुमान, वहीं प्रदेश की शेष बची सीटें जा सकती है बीजेपी के खाते में