राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार के मंत्री की ये कैसी जनसुनवाई? भजनलाल सरकार में मंत्री और सवाई माधोपुर से विधायक ड़ॉ किरोड़ी लाल मीणा सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, किरोड़ी मीणा की एक फोटो हो रही है वायरल, वायरल फोटो में किरोड़ी मीणा बैठे है सोफे पर और कई लोग ज़मीन पर बैठे हुए हैं, एक व्यक्ति नेता जी के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हुआ है और नेता जी कागज देखते हुए और पैर उन सभी लोगों के मुंह के बिल्कुल सामने रखे हुए हैं, अब किरोड़ी मीणा सोशल मीडिया पर हो रहे है जमकर ट्रोल, एक यूजर ने लिखा- राजस्थान सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जी का यह जनसुनवाई करने का कौन सा तरीका है यह भाजपा सरकार के मंत्रियों का असली चेहरा सामने आ गया है जनता के, वही एक अन्य यूजर ने लिखा- जन सुनवाई की शर्मनाक तस्वीर! वही आपको याद दिला दें कि पिछले साल फरवरी में भी किरोड़ी मीणा की एक फोटो हुई थी वायरल, वायरल हुई तस्वीरों में सांसद और मुख्य सचिव उषा शर्मा गद्दीदार सीट पर बैठे दिख रहे हैं, तो वहीं अपनी पीड़ा बताने पहुंचे फरियादी नीचे फर्श पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं