‘कोरोना संक्रमण के कारण केवल आज ही चलेगी विधानसभा’ राजस्थान सियासी अपडेट: 15वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की दूसरी बैठक आज, प्रदेश में फैल रहे कोराना संक्रमण की स्थिति को लेकर होगी सदन में चर्चा, सुबह 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, लेकिन सदन में नहीं होगा प्रश्नकाल और शून्यकाल, कोरोना संक्रमण के चलते केवल आज ही चलेगी सदन की कार्यवाही, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने दिए संकेत, कहा- ‘जिस काम के लिए बुलाया गया था सदन का अधिवेशन, वह चुका है यानि सरकार ने प्राप्त कर लिया है सदन में विश्वास मत, आज करीब सात विधेयक पारित करवाये जायेंगे सदन में

Rajasthan Assembly 1517819613
Rajasthan Assembly 1517819613
Google search engine