राजस्थान: आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा फ्री अनाज

कोरोना संकट के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों 4.14 लाख परिवारों को मुफ्त मिलेगा में गेहूं और दाल, गाेनेर-दांतली 6 लेन आरओबी के साथ 47 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया

Ashok Gehlot Cm Rajasthan
Ashok Gehlot Cm Rajasthan

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में कोरोना संकट के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को बड़ी राहत देते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 4 लाख 14 हजार जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा के रूप में प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम गेहूं तथा प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल फ्री में उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. सीएम गहलोत ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 37.74 करोड़ रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सीएम गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आजीविका संकट का सामना कर रहे जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिन्हें खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता है तथा पूर्व में हुए सर्वे से वंचित रह गए थे.

मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से 22 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान कराए गए सर्वे में 4 लाख 14 हजार 303 परिवारों के 15 लाख 36 हजार 28 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से 22 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान कराए गए सर्वे में 4 लाख 14 हजार 303 परिवारों के 15 लाख 36 हजार 28 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार अपने साथी अकाली दल को नहीं समझा पाई तो किसानों को क्या समझाएगी- सचिन पायलट

इसके अलावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गाेनेर-दांतली आरओबी के साथ प्रदेश में 47 विकास योजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को दी. इस दौरान उन्होंने 1038 करोड़ लागत की 47 योजनाओं का शुभारंभ किया. सोमवार को सीएम गहलोत ने चार साल के लम्बे इंतजार के बाद शहरवासियाें काे जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर गाेनेर राेड दांतली में बने 6-लेन आरओबी की साैगात दी. आरओबी के शुरु होने से करीब पांच लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. काेराेना संक्रमण के चलते आरओबी का उद्घाटन समाराेह ऑनलाइन रखा गया.

जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर स्थित फाटक ट्रेनाें की आवाजाही के चलते दिनभर में 70 से अधिक बार बंद हाेता था. आरओबी पर ट्रैफिक शुरू हाेने से इस इलाके में रहने वाली करीब 5 लाख की आबादी काे सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. इस आरओबी की लम्बाई 800 मीटर और चाैड़ाई 24.60 मीटर है. इस आरओबी का निर्माण कार्य जुलाई, 2016 में शुरू हुआ और अगस्त, 2020 में पूरा हुआ. आरओबी के निर्माण में 61.50 कराेड़ रुपए की लागत आई है.

यह भी पढ़ें: उग्र हुआ किसानों का प्रदर्शन, इंडिया गेट पर ट्रैक्टर फूंका, बीजेपी ने बताया ‘कांग्रेस का नाटक’

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आरओबी शुरू हाेने से इंदिरा गांधी नगर और इंदिरा गांधी विस्तार आपस में जुड़ेंगे. इसके अलावा जगतपुरा, गाेनेर, दांतली, राेपाड़ा, चतरपुरा, सिरोली, खाे-नागाेरियन, आगरा और गाेनेर राेड पर रहने वाले इलाकाें काे फायदा मिलेगा. सीएम गहलोत ने आरओबी के साथ जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में 1038 करोड़ रुपये की लागत वाली 47 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल सहित कई आलाअधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply