Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरबीजेपी के दो दिग्गजों का धमाल: एक ने बांटे खुलेआम पैसे तो...

बीजेपी के दो दिग्गजों का धमाल: एक ने बांटे खुलेआम पैसे तो दूसरे ने दिए अजीबोगरीब बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही सुर्खियों में आए बीजेपी के दो बड़े नेता, सीएम आतिशी और ​अरविंद केजरीवाल को दे रहे टक्कर, कांग्रेस ने पोती स्याही

Google search engineGoogle search engine

दिल्ली विधानसभा चुनाव को अभी कुछ समय शेष है. उससे पहले ही बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. दोनों को टिकट का ऐलान हुए अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं और दोनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक ने जहां खुलेआम जनता को पैसे बांटे हैं, वहीं दूसरे ने आपत्तिजनक बयान देकर सभी का ध्यान अपनी ओर मोड़ लिया है. हालांकि विवाद होता देख माफी भी मांग ली लेकिन अखबार के पन्नों पर तो छा ही गए. नाराजगी दर्शाते हुए कांग्रेस ने उनके पोस्टरों पर स्याही पोत दी.

प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को बांटे पैसे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर महिलाओं में रुपए बांटे. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवेश वर्मा ने महिलाओं में 1100-1100 रुपए बांटे हैं. जब विपक्षी पार्टियों ने इस बात पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी की मदद करने में कुछ भी गलत नहीं है. इससे पहले भी प्रवेश शर्मा पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लग चुका है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी की पहली सूची जारी, कौन हैं केजरीवाल को चुनौती देने वाले प्रवेश वर्मा?

बीजेपी के पूर्व दिल्ली सांसद प्रवेश शर्मा नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में चुनौती दे रहे हैं. प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा की बेटे हैं और पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर सामने आए हैं. प्रवेश शर्मा की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की रही है. बीजेपी ने नई दिल्ली पर हिंदूत्व कार्ड खेलते हुए प्रवेश को केजरीवाल के सामने चुनावी दंगल में खड़ा किया है.

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका पर बोला धावा

दिल्ली के कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान ​कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को ही लपेट लिया. उन्होंने कहा, ‘जैसे ओखले की सड़कें हमने बना दी, वैसे कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे.’ इस पर कांग्रेस और आप के नेताओं ने बवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ​कि यह बीजेपी का असली चेहरा है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्या ऐसे नेताओं के हाथ महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है. विवाद बढ़ता देख बिधूड़ी ने माफी मांग ली. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता के अपमान में बिधूड़ी के पोस्टरों पर स्याही पोत दी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रमेश बिधूड़ी, जिसे बीजेपी ने सीएम आतिशी के खिलाफ बनाया हथियार?

दिल्ली की राजनीति में रमेश बिधूड़ी एक बड़ा नाम है. तीन बार के विधायक और दो बार के सांसद रह चुके रमेश बिधूड़ी एक बड़ा गुर्जर चेहरा है. पेशे से वकील रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. बिधूड़ी 1993 से राजनीति में सक्रिय हैं और तुगलकाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2003 में वो पहली बार विधायक बने. 2008 में दूसरी और 2013 में तीसरी बार विधायक बने. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया और बिधूड़ी ने शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद 2019 में भी बिधूड़ी ने कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को धूल चटाई. 2024 में बीजेपी ने अपने 7 में से 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दि थे. उनमें बिधूड़ी भी एक थे लेकिन अब चुनावी दंगल में उतार बीजेपी ने अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं.

रमेश बिधूड़ी को दिल्ली की कालकाजी सीट से मैदान में उतारा गया है. इसी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में रमेश बिधूड़ी के मैदान में उतरने से कालकाजी सीट हॉट सीट बन गई है. कांग्रेस की अल्का लांबा के होने से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होते नजर आ रहा है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img