BJP की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जनता ने बनाया मन, राहुल गांधी का भाषण आमजन की आवाज- गहलोत: संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण बना चर्चा का विषय, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर लिया आड़े हाथ, राहुल गांधी के भाषण पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज, भारत में आज संस्थानों को खत्म कर सिर्फ एक व्यक्ति का शासन लागू करने का हो रहा है प्रयास, अमीर एवं गरीब के बीच की बढ़ती जा रही है खाई, केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है मोदी सरकार का ध्यान, राहुल जी ने राज्यों की आवाज उठाकर सत्य कहा कि केन्द्र सरकार का राज्यों से संवाद में नहीं है विश्वास, केन्द्र सरकार राज्यों से चर्चा किए बिना लेती है एकतरफा फैसला, जिन पर होते हैं विवाद, देश की जनता ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध मन बनाने का कर लिया है निश्चय

img 20220202 212851
img 20220202 212851
Google search engine