आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किरोड़ी मीणा का राजनीति में हो चुका है सूर्य अस्त- मंत्री रमेश मीणा ने बोला हमला: गहलोत सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पर बोला जमकर हमला, सवाई माधोपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ किरोड़ी समर्थकों ने किया था प्रदर्शन, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में बोले रमेश मीणा- ‘डॉ किरोड़ी लाल मीणा का राजनीति में हो चुका है सूर्यास्त, डॉ मीणा तलाश रहे हैं अपनी राजनीतिक जमीन, वह अब इस लायक नेता नहीं रहे हैं, उन्हें अब घर बैठकर करनी चाहिए समाजसेवा, वह गली, थाने, नगर परिषद और नगर निगम के सामने देते रहते हैं धरने, किरोड़ी मीणा को नहीं मिल रही कहीं जगह, ऐसे में ये फिर से सवाई माधोपुर में तलाश रहे हैं जमीन, सवाई माधोपुर में है कांग्रेस का विधायक और यहां से फिर कांग्रेस ही जीतेगी चुनाव,’ मंत्री रमेश मीणा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा- डॉ किरोड़ी नियम कानून की करते हैं बात, जबकि उनके ऊपर दर्ज हैं पांच मुकदमें, वह खुद हैं आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति, ये व्यक्ति यहां सवाई माधोपुर में पर्यटन को करना चाहते हैं खत्म, ऐसा व्यक्ति जो आए दिन तोड़ता है कानून, वह कानून की बात करता अच्छा नहीं लगता, यदि वह कानून पर इतना ही रखते हैं विश्वास तो खुद को क्यों नहीं कर देते कानून के हवाले?

img 20220202 wa0265
img 20220202 wa0265
Google search engine