Politalks.News/UttarakhandAssemblyElection. आगामी 14 फरवरी को उत्तरप्रदेश सहित उत्तराखंड और गोवा में मतदान होने वाले हैं. उत्तरप्रदेश में जहां 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा तो वहीं उत्तराखंड और गोवा की जनता का अंतिम फैसला EVM में कैद हो जाएगा. बात करें देवभूमि उत्तराखंड की तो यहां कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत दिखाई दे रही है तो वहीं एक के बाद एक तीन मुख्यमंत्री बदलने और पार्टी में व्याप्त आंतरिक कलह के बाद भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया. इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘नेता यहां धर्म, जाति की बातें करते हैं, रोज़गार की क्यों नहीं? क्योंकि रोज़गार दिए ही नहीं, इसलिए पद खाली पड़े हैं.’
बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कांग्रेसी नेताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ भी जारी किया. इस दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता हरीश रावत भी वहां मौजूद रहे. घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री को नमन किया और कहा कि, ‘प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश वासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली जायेगी. साथ ही उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें:-
- गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी.
- 4 लाख रोजगार दिए जाएंगे.
- पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे.
- 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
- उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करेंगे.
- स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम.
- 5 लाख गरीब लोगों को हर साल 40 हज़ार रुपये देंगे.
- पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री, अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री.
- चार लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा.
घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी वर्चुअल चुनावी रैली को भी संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने बीजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार का वादा तो किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है. विपक्षी दल प्रदेश की महिलाओं की बात नहीं करती जबकि उत्तराखंड में हर 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार हो रहा है. सबसे ज्यादा अगर कोई बेरोजगारी का शिकार हो रहा है तो वो है महिलाएं.’
यह भी पढ़े: …तो क्या पहले के बजट थे जहरीले? अखिलेश-जयंत का साझा वार- 10 को कंबल देकर रवाना करें बाबा को
प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘विपक्षी दलों के नेता यहां आते हैं और धर्म, जाती, समाज की बाते करते हैं लेकिन रोजगार कि नहीं. क्योंकि इन्हें पता है कि हमने रोजगार तो दिए ही नहीं तो बात क्या करें. भाजपा सरकार में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ जिसके कारण जनता त्रस्त है. देश में गन्ना किसानों का बकाया है. उन सभी किसानों का बकाया दिया जा सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने क्या चुना? प्रधानमंत्री के दो हवाई जहाज़ जिनकी कीमत है 16 हजार करोड़. भाजपा ने देवभूमि में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है और कुछ नहीं.