‘राहुल गांधी को अब शादी कर लेनी चाहिए, शादी कर करने चाहिए हम दो-हमारे दो’- अठावले ने कसा तंज: अपनी कविताओं और भाषणों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- ‘राहुल गांधी को अब कर लेनी चाहिए शादी, साथ ही हम दो और हमारे दो के नियम का करना चाहिए पालन,’ अठावले ने राहुल गांधी को यह सलाह पुणे में एक पत्रकार परिषद के दौरान दी, शुक्रवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने की थी केंद्र सरकार पर टिप्पणी, ‘हम दो हमारे दो’ की नीति को लेकर की थी राहुल ने टिप्पणी, इसी का जवाब देते हुए आठवले ने पुणे में एक पत्रकार परिषद के दौरान राहुल गांधी को दी यह सलाह

Img 20210213 Wa0301
Img 20210213 Wa0301
Google search engine