‘पायलट वीर गुर्जर हैं, फिर से हुंकार भरी तो मुश्किल में पड़ जाओगे’- BJP विधायकों ने कांग्रेस पर कसे तंज: विधानसभा में जमकर हुई खाट पर पॉलिटिक्स, राहुल गांधी की पीलीबंगा की सभा में सचिन पायलट जिस खाट पर बैठे थे, उस खाट के टूटने पर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में कसे तंज, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- जो व्यक्ति कांग्रेस को सत्ता में लेकर आया आज कांग्रेस ने उसे साइड में बैठा दिया,’ बिहारीलाल विश्नोई ने कहा- ‘कल पीलीबंगा में वही खाट टूटी जिस पर सचिन पायलट बैठे, जो व्यक्ति आपको विरोध की राजनीति से सत्ता की सीढ़ियों तक लेकर आया, उसके लिए भी ऐसी खाट लगाई जो टूट गई,’ विश्नोई ने आगे कहा- “पायलट वीर गुर्जर हैं, फिर से हुंकार भरी तो मुश्किल में पड़ जाओगे,” बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा- ‘पीलीबंगा की सभा में सचिन पायलट जिस खाट पर बैठे केवल वही खाट क्यों टूटी? इसकी जांच होनी चाहिए, हमारी सरकार आने पर हम इसकी जांच जरूर करवाएंगे, पहले जब 17 विधायक पायलट के साथ गए थे तो कहा था कि बीजेपी के इशारे पर ले गए हैं, अब कह दीजिए पायलट की खाट भी बीजेपी ने तोड़ दी’

Img 20210213 Wa0307
Img 20210213 Wa0307
Google search engine