बंकर में छिपी भारतीय लड़कियों का राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो, बोले- अर्जेंट रेस्क्यू करे सरकार: यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान, भारत के 20 हजार से ज्यादा नागरिक फंसे हैं यूक्रेन में जारी युद्ध में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो किया ट्वीट, राहुल गांधी के ट्वीट वाले इस वीडियो में कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में एक बंकर में छिपे हैं दिख रहे, राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इन छात्रों के जल्द रेस्क्यू करने की अपील की, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- ‘बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य हैं विचलित करने वाले, कई छात्र पूर्वी यूक्रेन में है फंसे हुए, जहां हो रहे हैं भारी हमले, मैं छात्रों के चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ हूं खड़ा, मैं भारत सरकार से करता हूं अपील, तत्काल छात्रों को निकालने की करें व्यवस्था’, यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं तेज, शनिवार सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर के लिए हो चुकी है रवाना, इसमें 470 छात्रों की होगी वतन वापसी

अर्जेंट रेस्क्यू करे सरकार- राहुल
अर्जेंट रेस्क्यू करे सरकार- राहुल

Leave a Reply