विश्वास की बात में हो सकती है सच्चाई, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है केजरीवाल- राणा के गंभीर आरोप: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल हैं इन दिनों विपक्ष के निशाने पर, अब इसी कड़ी में मशहूर कवि और अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मुन्नवर राणा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कभी केजरीवाल के साथी रहे कवि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर खुलकर बोले राणा, एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बोले राणा- ‘कुमार विश्वास की बात नहीं हो सकती झूठ, ऐसा इसलिए क्योंकि कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच थी गहरी दोस्ती, सत्ता के लिए केजरीवाल कर सकते हैं कुछ भी, कांग्रेस की सरकार को गिराने में और बीजेपी की सरकार को लाने वालों में सबसे बड़े नायक हैं केजरीवाल, ये जो अन्ना तमाशा जो था यह सब थी इन्ही की मिली जुली सरकार, ये अलग बात है कि बाद में केजरीवाल ने दे दिया बीजेपी को भी धोखा’, वहीं कुमार विश्वास को लेकर बोले राणा- ‘विश्वास बहुत सोच समझकर खोलते हैं अपनी जुबान, लेकिन आजकल मेरे उनसे नहीं है ज्यादा ताल्लुकात, वो मुझसे है नाराज’

राणा के गंभीर आरोप
राणा के गंभीर आरोप

Leave a Reply