यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्रों की हो सकुशल वापसी- पूनियां ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र, यूक्रेन युद्ध में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्र-छात्राओं की सकुशल घर वापसी के प्रयास तेज करने की रखी मांग, पूनियां ने विदेश मंत्री को पत्र में लिखा- ‘यूक्रेन में बड़ी संख्या में राजस्थानी विद्यार्थी मेडिकल व अन्य संस्थानों में हैं अध्ययनरत, अभी वहां उत्पन्न हालातों के कारण विद्यार्थियों में आशंका का है माहौल, वे स्वयं को महसूस कर रहे हैं असुरक्षित, यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिये सार्थक पहल कर दी है प्रारंभ, विगत कोरोनाकाल में भी मोदी सरकार ने वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की हमारे आग्रह पर करवाई थी सकुशल वापसी, इसी क्रम में विनम्र अनुरोध है कि यूक्रेन में रह रहे प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की राजस्थान में सकुशल वापसी करवाने का करावें श्रम’, यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के बीच करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हैं यूक्रेन के कई शहरों में, बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी भी फंसें हैं यूक्रेन में

पूनियां ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
पूनियां ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Leave a Reply