कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद गुजरात हाई कोर्ट का किया रुख, राहुल ने मोदी सरनेम केस में सेशन कोर्ट के आदेश को दी है चुनौती, राहुल गांधी की याचिका पर गुरुवार को हो सकती है सुनवाई, इसी केस में सजा होने के बाद राहुल गांधी की चले गई संसद सदस्यता, दरअसल बीते 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल पाए गए थे दोषी, कोर्ट ने उन्हें 2 साल के कारावास की सुनाई थी सजा, जिसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से दे दिया गया था अयोग्य करार, निचली अदालत ने कांग्रेस नेता को कर्नाटक के कोलार में 2019 में एक चुनावी रैली में की गई उनकी टिप्पणी के लेकर सुनाई थी सजा, इस दौरान राहुल ने कहा था कि सभी चोरों का मोदी उपनाम कैसे हो सकता है