राजस्थान में आम आदमी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टियों का बिगाड़ेगी गणित- संदीप पाठक

aap rajasthan
aap rajasthan

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, संगठन को मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी, आप सांसद संदीप पाठक ने प्रेस वार्ता कर कहा- आज हमारे लिए है ऐतिहासिक दिन, आज हमने संगठन निर्माण प्रक्रिया में उठाए बड़े कदम, हमारा संगठन पहुँच गया है ब्लॉक लेवल तक, आज की तारीख में 1300 ऑफिस बेरियर हो गए है नियुक्त, प्रदेश के हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की बनेगी कमेटी, संगठन के हाफ दो पड़ाव और है बाकी, पहले सर्किल और फिर गांव लेवल पर होगी नियुक्तियां, दूसरी पार्टियों में जान पहचान से दिया जाता है पद, हमारे यहां मेहनत के दम पर मिलता है पद, जून माह में अरविंद केजरीवाल आएंगे राजस्थान, आने वाला चुनाव राजस्थान के लिए होने वाला है ऐतिहासिक, अब तक केवल दो पार्टियां ही राजस्थान में लड़ रही थी चुनाव, अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों का बिगाड़ेगी गणित, सभी पार्टियों का रह गया है एक मकसद कि कैसे पाई जाए सत्ता, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव, जनता का प्यार और साथ है हमारे साथ, अगर जनता का प्यार रहा तो उसे खराब नहीं होने देंगे बहुत अच्छी सरकार देंगे

Google search engine