Khachariawas’ attack on BJP: राजस्थान में महंगाई से राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद प्रदेशभर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प को लेकर बेहद सक्रिय है. वही प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को महंगाई राहत कैम्पों का जायजा लेते हुए नागरिकों से अपील की है. खाचरियावास ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश में महंगाई के लिये भाजपा जिम्मेदार है, पूरा देश जानता है जब से केन्द्र में भाजपा सरकार आई है तब से जनता महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है. वही भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सरकार पर आम जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाते हुए कैम्प को बंद करा दिया था, इस पर भी मंत्री खाचरियावास ने जोरदार निशाना साधा है.
गहलोत सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने महंगाई राहत कैम्प में भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा हंगामा करने को लेकर कहा कि जो भाजपा नेता कैम्पों में आकर महंगाई राहत कैम्प को रोकने की कोशिश करेगें उनको जनता सबक सिखायेगी. खाचरियावास ने आगे कहा कि महंगाई राहत कैम्प में कुछ भाजपा नेताओं ने पहुंचकर कैम्पों को रोकने की कोशिश की है, यदि इन कैम्पों में जनता ने भाजपा नेताओं के साथ बदसलूकी की तो उसके लिये हम जिम्मेदार नहीं होंगे. आगे खाचरियावास ने भाजपा पर हमला जारी रखते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैम्प के जरिये राजस्थान की जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाकर महंगाई के कारण जीवन यापन में आ रही परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत के मंहगाई राहत कैम्पों को मिल रहा जबदस्त रेस्पॉन्स, 28 लाख गारंटी कार्ड किए वितरित
महंगाई राहत कैम्पों को लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कांग्रेस सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों को 100 यूनिट बिजली फ्री देगी जिससे प्रदेश के 90 प्रतिशत घरों में शून्य बिल आयेगा, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, 73 लाख परिवारों को जिसमें बीपीएल व उज्जवला की योजना के परिवार शामिल हैं को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जायेगा, उन्होंने आगे कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का ईलाज फ्री, 10 लाख रूपये की चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, एक करोड़ परिवारों को 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन. प्रतापसिंह खाचरियावास ने आगे अपने बयान में कहा कि नरेगा योजना में 125 दिन का रोजगार, शहरी रोजगार गारंटी में 125 दिन के रोजगार की गारंटी, 9 से 12 तक के बच्चों की शिक्षा फ्री, रोडवेज में महिलाओं का 50 प्रतिशत किराया, रोडवेज में परीक्षा देने जा रहे बच्चे पूरी तरह से फ्री, जैसी योजनाऐं लागू करके जनता को सीधे लाभ पहुंचाने का काम राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 लाख और अच्छे दिन लाने का वादा नहीं निभाया, नोटबंदी से देश के हालात नहीं सुधरे, अडानी जैसे घोटालों से भाजपा घबराई है, ऐसे भाजपाईयों को जनता सबक सिखायेगी तो हम जिम्मेदार नहीं होगे.
बता दें महंगाई राहत कैम्प में गहलोत सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. इन योजनाओं में आज मंगलवार दोपहर तक 500 रूपए में गैस सिलेंडर योजना में 283206, 100 यूनिट बिजली फ्री योजना में 395432, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री योजना में 29913, फ्री राशन योजना में 440748, मनरेगा रोजगार योजना में 127176, शहरी गारंटी योजना में 52135, 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन योजना में 190593, कामधेनु पशु बीमा योजना में 196228, चिरंजीवी 25 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज योजना में 514876, चिरंजीवी 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा योजना में 516876 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.