Inflation relief camps are getting tremendous response: राजस्थान में महंगाई से राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद प्रदेशभर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प को लेकर बेहद सक्रिय है. सीएम गहलोत ने बीते दिन जहां जयपुर के महापुरा में राहत कैम्प का उद्घाटन किया वहीं आज चौमू में कैम्प का ओचक निरीक्षण कर लाभार्थियों से बातचीत की. वहीं सीएम गहलोत ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया.
गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश के आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए शुरू किए गए महंगाई राहत कैंपों का लाभ लेने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राहत कैम्पों में आज दूसरे दिन भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिन जयपुर के महापुरा से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत की थी. इस दौरान सीएम गहलोत ने महंगाई से राहत के लिए सीएम गारंटी कार्ड भी बांटे थे. महंगाई राहत कैंपों का प्रदेश में रेस्पॉन्स इस कदर है कि आज दूसरे दिन दोपहर तक विभिन्न योजनाओं के करीब साढ़े 28 लाख सीएम गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. जिससे सीधे सीधे करीब 6 लाख 11 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला है.
यह भी पढ़ेंः सरकार रिपीट वाले दावे पर जोशी का CM गहलोत पर तंज, तो राहुल गांधी को लेकर कहा- उनको ढूंढ़ रहे किसान
महंगाई राहत कैम्प में गहलोत सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. इन योजनाओं में आज दोपहर तक 500 रूपए में गैस सिलेंडर योजना में 283206, 100 यूनिट बिजली फ्री योजना में 395432, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री योजना में 29913, फ्री राशन योजना में 440748, मनरेगा रोजगार योजना में 127176, शहरी गारंटी योजना में 52135, 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन योजना में 190593, कामधेनु पशु बीमा योजना में 196228, चिरंजीवी 25 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज योजना में 514876, चिरंजीवी 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा योजना में 516876 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर चौमूं के कालाडेरा में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने महंगाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार आम लोगों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें राहत देने का काम कर रही है. महंगाई राहत कैंपों में अब बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. प्रदेश का हर परिवार इसका लाभ उठाए इसलिए सरकार कैंप लगा रही है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठे वादे किए थे महंगाई कम करने के, महंगाई कम करने की जगह जनता को महंगाई से मारने का काम किया जा रहा है.