पंजाब के बाद राजस्थान! राहुल गांधी ने पायलट से की लंबी मुलाकात, गरमाया प्रदेश का सियासी पारा: पंजाब में सिद्धू से तनातनी के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद गर्माई प्रदेश की राजनीति, राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की खींचतान है जगजाहिर, पंजाब में कैप्टन से इस्तीफा लेकर चरणजीत सिंह चुन्नी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला है राहुल गांधी का, ऐसे में पंजाब का मसला सुलझाने के बाद अब राजस्थान पर राहुल गांधी का फोकस, जिसके चलते दिल्ली में राहुल गांधी और सचिन पायलट के बीच हुई मैराथन बैठक, राजस्थान में कांग्रेस के भविष्य को लेकर हुए लंबी बात, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी हुई चर्चा, हालांकि सूत्रों का दावा राजस्थान में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, पंजाब और राजस्थान के हालात हैं अलग, विधायकों का जादुई आंकड़ा है सीएम अशोक गहलोत के साथ, फिर भी अगर पंजाब मॉडल की होती है बात तो गहलोत और पायलट के बजाय किसी तीसरे की लग सकती है लॉटरी

2020 07 151594881021 1631029227
2020 07 151594881021 1631029227

Leave a Reply