नेतृत्व बदलने पर सिब्बल ने उठाया सवाल- क्या सेनापति बदलने से भविष्य का संकट होगा खत्म?: पंजाब में नेतृत्व बदलने पर कांग्रेस में उठने लगे सवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल, सिब्बल का ट्वीट- ‘बदले जा रहे हैं सेनापति उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब… सदियों पुरानी कहावत, सही समय पर उठाया गया छोटा कदम भविष्य की बड़ी समस्याओं से बचाता है लेकिन क्या यह होगा?’, सिब्बल ने आलाकमान के फैसले पर उठाया है सवाल, कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में से हैं एक, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की रखी थी मांग, सिब्बल ने बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड और गुजरात का नाम लेते हुए किया पंजाब का जिक्र, सिब्बल पूछ रहे हैं कि कांग्रेस और बीजेपी की ओर से उठाए गए इन कदमों से क्या पार्टी को भविष्य के संकट से बचाया जा सकेगा?

kapil sibal 1598258062 1598521804 1598760913
kapil sibal 1598258062 1598521804 1598760913

Leave a Reply