बाल-बाल बचे चित्तौड़गढ़, रानीवाड़ा और रेवदर विधायक, एक ही गाड़ी में बैठे BJP विधायकों की गाड़ी का फटा टायर: निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के सगवाड़िया के पास सामने से आ रहे कार चालक को बचाने के चक्कर में सड़क से उतर गई विधायकों की गाड़ी, चित्तौड़गढ़, रानीवाड़ा और रेवदर विधायक बैठे थे गाड़ी में, गनीमत यह रही कि बाल-बाल बच गए तीनों विधायक, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल व रेवदर विधायक जगसीराम कोली तीनों एक ही गाड़ी में बैठक में भाग लेने जा रहे थे प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के सगवाड़िया के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में विधायक के चालक ने गाड़ी को उतार दिया सड़क से नीचे, जिससे टायर फटा और गाड़ी हो गई दुर्घटनाग्रस्त, हालांकि तीनों विधायकों और गाड़ी के ड्राइवर को नहीं आई कोई चोट, मौके पर अन्य गाड़ी को बुलवाकर तीनों विधायकों को आगे प्रतापगढ़ बैठक के लिए किया गया रवाना