5वें दिन करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात ED के दफ्तर से निकले राहुल गांधी, आज की पूछताछ पर संशय: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से देर रात खत्म हुई ED की पांचवे दिन की पूछताछ, मंगलवार को भी ईडी के अधिकारियों ने करीब 12 घंटे तक पूछताछ की राहुल गांधी से, हालांकि अभी यह नहीं पता नहीं चल सका है कि क्या राहुल गांधी बुधवार को भी ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं, मंगलवार को पूछताछ के दौरान राहुल गांधी को रात आठ बजे के करीब सिर्फ आधा घंटे का दिया गया था ब्रेक, जिस1दौरान राहुल गांधी अपने घर जाकर वापस लौट गए थे ED दफ्तर, केंद्रीय जांच एजेंसी ED अभी तक राहुल गांधी से करीब 52 घंटे की कर चुकी है पूछताछ, इससे पहले राहुल गांधी से सोमवार को भी की गई थी करीब 11 घंटे की पूछताछ, पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन तक करीब 30 घंटे की पूछताछ हुई थी राहुल गांधी से, वहीं 23 जून को स्वस्थ्य रहने पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी पूछताछ के लिए पेश होंगी ED के दफ्तर, इस दौरान कांग्रेस दिल्ली में करेगी महाप्रदर्शन

img 20220622 082835
img 20220622 082835
Google search engine

Leave a Reply