बागी विधायकों के साथ रातों-रात सूरत से असम शिफ्ट हुए एकनाथ शिंदे, 40 MLA के समर्थन का किया दावा: महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अन्य बागी विधायकों के साथ सूरत के ली मेरिडियन होटल से गुवाहाटी के होटल रेडिसन में पहुंचे, शिंदे ने देर रात गुजरात के सूरत से विशेष विमान के जरिए उड़ान भरी और बुधवार को तड़के असम के गुवाहाटी पहुंच गए, असम भाजपा और राज्य सरकार का शीर्ष नेतृत्व गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के रुकने की कर रहा है व्यवस्था, बीजेपी विधायक शिंदे का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे एयरपोर्ट भी, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर ANI से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का किया दावा और कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को बढ़ाएंगे आगे, भाजपा शाषित गुजरात से भाजपा शाषित असम में शिफ्ट होने से बढ़ी सियासी अटकलें, वहीं बीते रोज शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे के सामने रखी थी शर्त भी, कि अगर वो MVA गठबंधन से अलग होकर बीजेपी से गठबंधन करेंगे तो नहीं टूटेगी पार्टी, बताया जा रहा है कि कांग्रेस से गठबंधन, राउत के बड़बोलापन और आदित्य ठाकरे के बढ़ते दखल से नाराज हैं शिंदे

img 20220622 075023
img 20220622 075023
Google search engine

Leave a Reply