राहुल सर्जिकल स्ट्राइक के मांगते हैं सबूत, क्या हमने कभी पूछा आप राजीव गांधी के ही बेटे हैं?- बिस्वा: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, बिस्वा ने कहा- ‘राहुल गांधी भारत की पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का चाहते थे सबूत, लेकिन क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की है तो आपको सबूत मांगने का किसने दिया अधिकार, राहुल गांधी को उत्तराखंड के बेटे पर सवाल उठाने का नहीं है कोई अधिकार, जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमने मान लिया, क्योंकि सैनिक और देश हमारे लिए हैं सबसे ऊपर, कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति कर चुकी है शुरू, कभी-कभी मुझे लगता है कि जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में कर गई है प्रवेश, वे कहते हैं कि मदरसे खोलना सही है, मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलना सही है, यही नहीं वे हिजाब पहनने की भी करते हैं वकालत’, बिस्वा के बयान को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, कभी कट्टर कांग्रेसी रहे हैं बिस्वा