कोरोना काल में हुई मौतों का हो वास्तविक आंकलन, आश्रितों को मिले 5 लाख का मुआवजा- बेनीवाल: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में कोरोना काल में हुई मौतों का वास्तविक आंकलन करके उनके आश्रितों को आर्थिक संबल देने की उठाई मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘कोरोना में जो मौते हुई वो सरकारी आंकड़ों से कई गुना है अधिक, ऐसे में जिन की मृत्यु कोरोना से हुई परंतु मृत्यु का कारण नहीं था कोरोना उल्लेखित, ऐसे लोगों की मृत्यु कोरोना से मानने के लिए बनाई जाए नीति’ ,सांसद ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा- ‘राजस्थान में 3200 महिलाओं की मृत्यु कोरोना के कारण होना शासन ने किया स्वीकार, परन्तु आज तक उनके परिजनो को नहीं दिया गया मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों की खुली आंख और कोरोना काल में हुई मौतों का मुआवजा देने के विषय को लिया गया संज्ञान में, सरकार को कोरोना में दिवगंत हुए लोगों के आश्रितों को 50000 के स्थान पर पांच से लाख रूपये का दिया जाना चाहिए मुआवजा’
RELATED ARTICLES