Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़शिवपाल के दर्द पर अखिलेश ने मरहम की जगह दी बड़ी चोट,...

शिवपाल के दर्द पर अखिलेश ने मरहम की जगह दी बड़ी चोट, कहा- हमने जिताऊ प्रत्याशियों को ही दिए हैं टिकट: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव के पार्टी कुर्बान करने के बावजूद महज एक सीट मिलने के बयान पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, एक निजी चैनल के सवाल पर अखिलेश ने कहा- ‘यह समय नहीं है इस बात की चर्चा का कि कौन पाया कितनी सीट, समाजवादी पार्टी ने उनको प्रत्याशी बनाने की कोशिश की है, जिनको हो सके जीत हासिल, इस बार बड़े पैमाने पर होने जा रही है समाजवादी पार्टी की,’ ऐसे में अब सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर कि क्या अखिलेश की नजर में प्रसपा में शिवपाल के अलावा और कोई नहीं था जिताऊ उम्मीदवार, वहीं शिवपाल यादव ने कहा- वह अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (नेता जी) का करते हैं बेहद सम्मान और उन्हीं के कहने पर वो बने थे सपा गठबंधन का हिस्सा, नेताजी कहते थे कि कम से कम 100 सीटें लेना, फिर बोले कम से कम से 200 सीटें लेना, लेकिन मैंने तो मांगी थी केवल 100 ही सीटें, मगर अखिलेश ने कहा कि कुछ कम कर दो, तो पहले 65, फिर 45 और फिर 35 कर दी, फिर भी बोले यह भी हैं ज्यादा, फिर मैंने कहा कि सर्वे करा लो और जितने भी हमारे जीतने वाले लोग हों, उन्हीं को दे दो टिकट, हम तो सोच रहे थे कि कम से कम 20 या 25 लोगो को तो दे ही देंगे टिकट’, ऐसे में चुनाव से पहले ही चाचा-भतीजे के बीच एक बार फिर खुलकर सामने आई सियासी खींचतान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
राहुल सर्जिकल स्ट्राइक के मांगते हैं सबूत, क्‍या हमने कभी पूछा आप राजीव गांधी के ही बेटे हैं?- बिस्वा: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, बिस्वा ने कहा- ‘राहुल गांधी भारत की पाकिस्‍तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का चाहते थे सबूत, लेकिन क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की है तो आपको सबूत मांगने का किसने दिया अधिकार, राहुल गांधी को उत्तराखंड के बेटे पर सवाल उठाने का नहीं है कोई अधिकार, जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमने मान लिया, क्‍योंकि सैनिक और देश हमारे लिए हैं सबसे ऊपर, कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति कर चुकी है शुरू, कभी-कभी मुझे लगता है कि जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में कर गई है प्रवेश, वे कहते हैं कि मदरसे खोलना सही है, मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलना सही है, यही नहीं वे हिजाब पहनने की भी करते हैं वकालत’, बिस्वा के बयान को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, कभी कट्टर कांग्रेसी रहे हैं बिस्वा
Next article
यूपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अमरोहा प्रत्याशी सलीम खान ने छोड़ी पार्टी, साइकिल पर हुए सवार: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, यूपी में जारी सियासी उठापटक के बीच टिकट मिलने के बावजूद एक और कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी और साइकिल पर हुआ सवार, अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, अमरोहा सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान ने शुक्रवार को रामपुर में अखिलेश यादव से की मुलाकात, हेलीपैड पर हुई इस मुलाकात के तुरन्त बाद सलीम खान ने जॉइन कर ली समाजवादी पार्टी, इस दौरान सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महबूब अली भी रहे मौजूद, बीते दिनों सलीम अहमद खान अपने एक बयान की वजह से थे चर्चा में, जिसमें सलीम ने कहा था- भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए सपा को देना चाहिए वोट, वहीं सलीम खान के सपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भारी रोष व्यक्त, नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जमकर काटा बवाल, यही नहीं इस फैसले से नाराज कांग्रेसियों ने बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जमकर की नारेबाजी
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img