शिवपाल के दर्द पर अखिलेश ने मरहम की जगह दी बड़ी चोट, कहा- हमने जिताऊ प्रत्याशियों को ही दिए हैं टिकट: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव के पार्टी कुर्बान करने के बावजूद महज एक सीट मिलने के बयान पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, एक निजी चैनल के सवाल पर अखिलेश ने कहा- ‘यह समय नहीं है इस बात की चर्चा का कि कौन पाया कितनी सीट, समाजवादी पार्टी ने उनको प्रत्याशी बनाने की कोशिश की है, जिनको हो सके जीत हासिल, इस बार बड़े पैमाने पर होने जा रही है समाजवादी पार्टी की,’ ऐसे में अब सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर कि क्या अखिलेश की नजर में प्रसपा में शिवपाल के अलावा और कोई नहीं था जिताऊ उम्मीदवार, वहीं शिवपाल यादव ने कहा- वह अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (नेता जी) का करते हैं बेहद सम्मान और उन्हीं के कहने पर वो बने थे सपा गठबंधन का हिस्सा, नेताजी कहते थे कि कम से कम 100 सीटें लेना, फिर बोले कम से कम से 200 सीटें लेना, लेकिन मैंने तो मांगी थी केवल 100 ही सीटें, मगर अखिलेश ने कहा कि कुछ कम कर दो, तो पहले 65, फिर 45 और फिर 35 कर दी, फिर भी बोले यह भी हैं ज्यादा, फिर मैंने कहा कि सर्वे करा लो और जितने भी हमारे जीतने वाले लोग हों, उन्हीं को दे दो टिकट, हम तो सोच रहे थे कि कम से कम 20 या 25 लोगो को तो दे ही देंगे टिकट’, ऐसे में चुनाव से पहले ही चाचा-भतीजे के बीच एक बार फिर खुलकर सामने आई सियासी खींचतान
RELATED ARTICLES