पंजाबी गायक-कांग्रेस प्रत्याशी रहे सिद्धू मुसेवाला की गोली मारकर हत्या, मान सरकार ने ली थी सुरक्षा वापस: पंजाब से निकलकर आ रही बड़ी खबर, पंजाबी गायक और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, मूसेवाला पर मानसा के जवाहरके गांव के पास हुई थी फायरिंग, घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मानसा के अस्पताल में कराया गया था भर्ती, जहां डॉक्टरों ने कर दी सिद्धू की मौत की पुष्टि, घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग बताए जा रहे हैं गंभीर घायल, मूसेवाला को गैंगस्टरों से लगातार मिल रही थी धमकियां, इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली थी, ऐसे में अब भगवंत मान सरकार पर सवाल उठने हैं तय, सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था विधानसभा का चुनाव, मानसा से आप उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया था मुसेवाला को, विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर भिजवाया है जेल

img 20220529 184829
img 20220529 184829

Leave a Reply