बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी, राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी जाएंगे उच्च सदन: आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची हुई जारी, राजस्थान से वयोवृद्ध नेता घनश्याम तिवाड़ी को उतारा भाजपा ने, लम्बे समय से हाशिए पर चल रहे 75 वर्षीय तिवाड़ी को राज्यसभा भेजकर बीजेपी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, वहीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से तो पीयूष गोयल को महाराष्ट्र से भेजा जा रहा उच्च सदन में, इस तरह 8 राज्यों के कुल 16 प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने की जारी, सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश से 6 नामों पर लगाई आलाकमान ने मुहर