लगता है दुल्हन को लेकर अभी भी जुनून जारी है ओवैसी का- प्रियंका का AIMIM प्रमुख पर सॉलिड पलटवार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दुल्हन वाले बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का जबरदस्त पलटवार, प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा- असदुद्दीन ओवैसी का दुल्हनों के प्रति जुनून अभी भी है जारी, पहले मुगल पत्नियों के साथ और अब भिवंडी में, जब वर्चुअल स्पेस में बुली बाई और सुली डील्स जैसी ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी हो रही थी तब गायब थे हैदराबाद के सांसद, महिलाओं को लेकर ओवैसी की मानसिकता बीजेपी से नहीं अलग, शनिवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए असद्दुदीन ओवैसी ने साधा था निशाना, एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना पर एक साथ साधा था निशाना, ओवैसी ने कहा था- शिवसेना और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए विधानसभा चुनाव में AIMIM को वोट देने के लिए कहा था NCP ने, लेकिन चुनाव के बाद एनसीपी ने शिवसेना से कर लिया निकाह, अब मुझे नहीं पता कि तीनों पार्टियों में दुल्हन कौन है

img 20220529 200238
img 20220529 200238

Leave a Reply