कांग्रेस ने भी जारी की राज्यसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, राजस्थान से तीनों सीटों पर बाहरी उम्मीदवार: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी जारी की राज्यसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, जिसमें 7 राज्यों के 10 प्रत्याशियो के नामों पर लगी मुहर, राजस्थान की तीनों ही सीटों पर बाहरी नेताओं को बनाया गया है उम्मीदवार, ऐसे में प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ताओं को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को बनाया प्रत्याशी, वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन को हरियाणा से भेजा जाएगा राज्यसभा, वहीं जयराम रमेश कर्नाटक से तो पी चिदंबरम तमिलनाडु से जाएंगे राज्यसभा, इसी प्रकार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से बनाया गया है राज्यसभा प्रत्याशी, तो विवेक तन्खा दुबारा मध्यप्रदेश से जाएंगे राज्यसभा, वहीं पहली सूची में गुलाम नबी आजाद का नाम नहीं आना भी बना सियासी गलियारों की सुर्खियां