पंजाब कांग्रेस का ‘पंगा’ पहुंचा देहरादून, कैप्टन की कुर्सी पर ‘संकट’, रावत बोले- ‘All is well’ : पंजाब कांग्रेस के घमासान होता तेज, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी से मिलने देहरादून पहुंचे 4 मंत्री और कुछ विधायक, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से एक होटल में होगी मुलाकात, सीएम अमरिंदर सिंह को हटाने की कर रहे हैं मांग, मुलाकात से पहले हरीश रावत का बयान- ‘पार्टी में सब ठीक है बगावत जैसा कुछ नहीं, पार्टी में जो हालात हुए हैं पैदा, उसके बारे में हाईकमान को देंगे जानकारी, पंजाब के विधायक और महासचिव परगट सिंह का बयान- ‘सीएम नहीं बदला गया तो पंजाब कांग्रेस हो जाएगी खत्म, कई मुद्दों को लेकर है विवाद,सीएम साहब समस्याओं का नहीं निकाल रहे हल, चेहरे की नहीं मुद्दों की होनी चाहिए राजनीति’, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद माना जा रहा था कि पार्टी के सभी अंदरूनी विवाद हो जाएंगे शांत, लेकिन नहीं हो सका ऐसा. कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू खेमे के बीच फिर भड़की चिंगारी, मौजूदा हालात के बारे में हाईकमान को जानकारी देंगे सिद्धू, नवजोत सिंह सिद्धू ने तृप्त बाजवा और बाकी विधायकों से बात करने के बाद कहा- ‘वे पार्टी में जारी मौजूदा हालात के बारे में पार्टी हाईकमान को देंगे जानकारी

पंजाब कांग्रेस का 'पंगा' पहुंचा देहरादून
पंजाब कांग्रेस का 'पंगा' पहुंचा देहरादून

Leave a Reply