राहुल हुए फैल तो अब सोनिया संभालेंगी छत्तीसगढ़ी मोर्चा!, बचेगी या जाएगी बघेल की कुर्सी? : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान चरम पर, क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोड़नी होगी CM की कुर्सी?, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में डाले हैं डेरा, राहुल गांधी से इनकी हो चुकी मुलाकात, दोनों के बीच का झगड़ा सुलझाने में नाकाम साबित हुए राहुल!, छत्तीसगढ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर है विवाद, पार्टी दोनों नेताओं के बीच विवाद सुलझाने की कर रही कोशिश, पर विवाद नहीं दिख रहा सुलझता, राहुल के साथ बैठक के बाद भी सिंहदेव की नाराजगी बरकरार, अब आज फिर होगी अहम बैठक, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक, बघेल, सिंहदेव, वेणुगोपाल और प्रभारी पीएल पूनियां रहेंगे मौजूद, स्वास्थ्य मंत्री देव को मिल सकता है प्रमोशन, उनके विभागों में की जा सकती है बढ़ोतरी, साथ ही विरोधी मंती अमरजीत सिंह के कतरे जा सकते हैं पर, सिंह के नजदीकी प्रीतम राम को मिल सकता है मंत्री पद, राहुल के साथ हुई बैठक में बघेल ने सिंह देव पर लगाए आरोप, कार्यकर्ताओं को भड़काने और मीडिया में गलत खबर चलवाने के आरोप, छत्तीसगढ में सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बीच संबंध नहीं रहे सहज, बघेल सरकार ने 17 जून को अपने ढाई साल पूरे किए ,सिंहदेव समर्थक उन्हें फौरन मुख्यमंत्री बनाने की कर रहे हैं मांग, सूत्रों की माने तो बघेल मुख्यमंत्री के तौर पर कर रहे हैं अच्छा काम, आलाकमान नहीं है कोई रिस्क लेने के मूड में, 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में आई है कांग्रेस की सरकार