केंद्र की NMP नीति को लेकर बोले तेजस्वी, ‘आँगन बेचकर किसी तरह घर चलाना है कौन सी काबिलियत, साहब?’: केंद्र की ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप’ नीति विपक्ष के निशाने पर, कांग्रेस के बाद अब RJD नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, केंद्र की मोदी सरकार को बताया नीम हकीम, तेजस्वी ने ट्वीट कर अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा- ‘केंद्र में बैठे नीम हकीमों ने अच्छी खासी दौड़ रही अर्थव्यवस्था को कर दिया है इतना बीमार कि अब इसका रेंगना भी हो गया है दूभर,अब इसे ज़िंदा रखने के लिए इसी के अंग काट-काटकर देश की संपत्ति निजी हाथों में बेच रहे हैं ये झोलाछाप, आँगन बेचकर किसी तरह घर चलाना कौन सी काबिलियत है, साहब?’

आँगन बेचकर किसी तरह घर चलाना है कौन सी काबिलियत, साहब?
आँगन बेचकर किसी तरह घर चलाना है कौन सी काबिलियत, साहब?
Google search engine