जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही- राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त, होलसेल महंगाई पहुंची 9 सालों के उच्चतम स्तर पर, अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही, देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को है हराना, आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’, वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल 2022 महीने में महंगाई दर की मुख्य वजह पेट्रोलियम नैचुरल गैस, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स की कीमतों में तेजी है जो रूस यूक्रेन युद्ध के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में पड़े व्यवधान से हुआ है पैदा

राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार
राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार
Google search engine