लखनऊ में मौन धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग: लखीमपुर कांड को लेकर कांग्रेस आक्रामक, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मौन व्रत प्रदर्शन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में मौन धरने में हुईं शामिल, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को दिया मौन धरना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा हिंसा के मामले में हैं आरोपी, लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, प्रियंका ने वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था- कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से डरते नहीं, भले ही आप उन्हें जेल में डाल दें या उनकी करें पिटाई, हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक केंद्रीय राज्य मंत्री नहीं देते इस्तीफा

लखनऊ में मौन धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा
लखनऊ में मौन धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा

Leave a Reply