‘गहलोत तेरी कब्र खुदेगी, नाथी तेरे बाड़े में’- सतीश पूनियां ने फिर लांघी राजनीतिक सुचिता की सीमाएं!: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर छोटे शब्दों का इस्तेमाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने लगवाया बेतुका नारा- ‘गहलोत तेरी कब्र खुदेगी, नाथी तेरे बाड़े में’, जयपुर में हुए युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान पूनियां ने लगवाया ये नारा, हालही में जिला परिषद के चुनाव परिणाम के दिन भी पूनियां ने सीएम गहलोत को लेकर की थी टिप्पणी, अब सतीश पूनियां के इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, सियासी गलियारों में इस वीडियो को लेकर हो रही चर्चाएं, राजनीतिक सुचिता का पूनियां को रखना चाहिए था ध्यान, राजनीति में आजकल नेता अपने बेतुके बोलों से सुर्खियां बटोरते आ रहे हैं नजर, विवादस्पद टिप्पणी से लोगों में बनना चाहते हैं आकर्षण का केंद्र, बेतुके बयान गरमाते हैं राजनीतिक माहौल को, ऐसे बयानों के बाद पार्टियों को मिल जाता है बखेड़ा खड़ा करने का मौका

एक बार फिर सतीश पूनियां के बेतुके बोल आए सामने
एक बार फिर सतीश पूनियां के बेतुके बोल आए सामने

Leave a Reply