राजीव की याद में हुई प्रार्थना सभा, शाम को शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, शिवसेना ने किया समर्थन: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिला शिवसेना का समर्थन, अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस से आज भी लगता है डर, इसके अलावा पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों हैं एक सिक्के के दो पहलू, बता दें कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 150 दिनों तक चलने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज से हो रही है शुरू, तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी की मौजूदगी में सुबह सात बजे सबसे पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर प्रार्थना सभा की गई आयोजित, इसके बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में तिरुवल्लुवर स्मारक का किया जाएगा दौरा, 3 बजकर 25 मिनट पर विवेकानंद स्मारक, 3 बजकर 50 मिनट पर कामराज स्मारक जाएंगे राहुल, वहीं 4 बजकर 10 मिनट पर महात्मा गांधी मंडपम में होना है कार्यक्रम, इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा को बढ़ाया जाएगा आगे, यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर का सफर किया जाएगा तय