45 के हुए पायलट, सीएम गहलोत ने दी बधाई, खुश रहने, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र का दिया आशीर्वाद: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का जन्मदिन आज, आज 45 साल के हुए टोंक विधायक सचिन पायलट, हालांकि पायलट समर्थक विधायकों और लाखों कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही मनाया पायलट का जन्मदिन, आज से शुरू होने वाली राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के चलते एक दिन पहले ही मनाया गया पायलट का जन्मदिन, पायलट के जयपुर स्थित आवास पर लगभग 4 घण्टे लगातार चले कार्यक्रम के दौरन लाखों समर्थकों ने दी पायलट को बधाई, सबसे बड़ी बात पायलट कैम्प के अलावा गहलोत कैम्प से जुड़े विधायक भी पहुंचे थे बधाई देने, अब आज जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी पायलट को बधाई, ट्वीट कर लिखा- ‘जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं सचिन पायलट को, भगवान आपको खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र का दे आशीर्वाद,’ प्रदेश कांग्रेस के दोनों ही दिग्गज अभी भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए कन्याकुमारी में हैं मौजूद

img 20220907 wa0088
img 20220907 wa0088
Google search engine