गहलोत सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के बेटे के 53 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड: जयपुर के बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमार कार्रवाई, गहलोत सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव और उनके बड़े बेटे मधुर यादव के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी, बुधवार सुबह एक साथ करीब 53 से अधिक ठिकानों पर एक साथ की गई छापेमारी, 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर छापेमारी में हैं शामिल, इसके साथ ही CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए लिया गया है साथ में, छापेमारी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की जताई जा रही है आशंका, अलसुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर एक साथ पहुंची आयकर विभाग की टीमें, कोटपूतली राजस्थान फेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री पर भी चल रही है रेड की कार्रवाई, मधुर यादव और राकेश यादव हैं कम्पनी के प्रबंधक, मंत्री राजेंद्र यादव भी घर में ही हैं मौजूद, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे नहीं कर रहे हैं किसी से बात, करीब 100 वाहनों का आयकर विभाग की छापेमारी में किया गया है इस्तेमाल