दिल्ली का राजपथ अब होगा ‘कर्तव्यपथ’, कल पीएम मोदी करेंगे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र का उद्धाटन: दिल्ली की सियासत को अगर किसी नाम से जाना जाता है तो है राजपथ, लेकिन अब इस राजपथ का नाम बदलकर केंद्र सरकार करने जा रही है कर्तव्यपथ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में आने वाले राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्यपथ रखने का प्रस्ताव हो गया है पास, यह प्रस्ताव, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की एक बैठक में हुआ पास, गुरूवार 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे, केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा- ‘आज की बैठक थी ऐतिहासिक, यह ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से हुआ है पारित, राजपथ का नाम पहले किंग्सवे था, हमें गुलामी की हर निशानी को होगा बदलना,’ पीएम मोदी गुरूवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र का करेंगे उद्घाटन

राजपथ अब होगा कर्तव्यपथ
राजपथ अब होगा कर्तव्यपथ
Google search engine